Showing posts with label najariya jine ka. Show all posts
Showing posts with label najariya jine ka. Show all posts

नजरिया जीने का: कंफर्ट जोन से ग्रोथ जोन में जाना है लक्ष्य तो बढ़ाए अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस

नजरिया जीने का:  जीवन में कम्फर्ट जोन में रहना भला कौन नहीं चाहता है. आखिरकार जीवन अनिश्चितताओं से भरा पड़ा है जहाँ हमें रोज हीं कदम-कदम पर  धन, करियर परिवार, स्वास्थ्य और बहुत कुछ सहित विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए बाध्य होते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कम्फर्ट ज़ोन से ग्रोथ ज़ोन की ओर जाने के  लिए हमें खुद के  सेल्फ कॉन्फिडेंस अर्थात आत्म विश्वास की जरुरत होती है जो इस दौरान के ट्रांजीशन फेज से निकलने में हमारी सहायता करता है.  और सेल्फ कॉन्फिडेंस के लिए जो सबसे जरुरी है वह है खुद को और दूसरों को सम्मान देना, अपने क्षमता पर विश्वास करना और स्थिति से निकलने का हिम्मत पैदा करना. 

वास्तव में, कम्फर्ट ज़ोन से ग्रोथ ज़ोन तक की हमारी यात्रा में, यह केवल हमारा कॉन्फिडेंस है जो मायने रखता है और यही वह फैक्टर है  जो आपके जीवन में हर लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी सफलता को तय करता है. इसलिए आपको यह कला सीखनी होगी कि हमारे जीवन में हर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास कैसे उत्पन्न करें। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि कैसे हम खुद के अंदर आत्म-विश्वास पैदा करें क्योंकि आत्मविश्वास का सीधा संबंध हमारी मानसिक स्थिति और मजबूत मानसिक स्थिति के अभाव में हम कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते हैं. 

सराहने और सम्मान करने की कला सीखें 

सबसे पहले सेल्फ कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए, खुद को और दूसरों को भी सराहने और सम्मान करने की कला को जानें... अपने खुद के फैसले और कर्मों की सराहना और सम्मान किए बिना, आप अपने आप में सेल्फ कॉन्फिडेंस की भावना को विकसित नहीं कर सकते।

 चलो अभीष्ट मार्ग में सहर्ष खेलते हुए¸

विपत्ति विप्र जो पड़ें उन्हें ढकेलते हुए।

 घटे न हेल मेल हाँ¸ बढ़े न भिन्नता कभी¸

अतर्क एक पंथ के सतर्क पंथ हों सभी।

 तभी समर्थ भाव है कि तारता हुआ तरे

वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे।।

-मैथिलीशरण गुप्त


आपको अपने स्वयं के निर्णय की आलोचना करने के लिए उदार और विवेकपूर्ण होना होगा...मैं जानता हूं कि स्वयं कानून बनाना बहुत कठिन है और न केवल इसके कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना...बल्कि किसी भी गलत कार्य या उल्लंघन के लिए खुद को दंडित करना भी... लेकिन याद रखें... यह आपको विवेकपूर्ण होने के लिए आत्मविश्वास और उदार होने की शक्ति प्रदान करेगा और आप अपनी पूर्णता के प्रति अपने व्यावहारिक दृष्टिकोण को सही ठहरा सकते हैं...

अपनी क्षमता पर विश्वास करें

प्रकृति ने हम सभी को अद्वितीय और अपार क्षमता प्रदान की है और केवल हम ही हैं जिन्होंने इन गुणों की सीमाएं तय की हैं ... मेरा विश्वास करें ... वे लोग जिन्होंने अपनी क्षमता और विचारों की कोई सीमा निर्धारित नहीं की है, उन्होंने अपने परम को प्राप्त किया है। जीवन में लक्ष्य …… और उन्होंने किसी रॉकेट साइंस का उपयोग करके इन चीजों को नहीं किया है …. उन्होंने अपनी क्षमता को पहचाना है और उसी को प्राप्त करने में अपने आत्मविश्वास का उपयोग किया है ….

जड़ता की स्थिति से निकलने का हिम्मत पैदा करें 

जीवन में कम्फर्ट जोन की चाहत और कुछ नहीं बल्कि भौतिकी के जड़त्व के नियम का पालन करना है जिसने हमें उसी स्थिति में रहने के लिए मजबूर किया... जिस स्थिति में हम वर्तमान में हैं... लेकिन हम यहां भीड़ का हिस्सा बनने के लिए नहीं हैं। जीवन और हमें अपने जीवन की नई ऊंचाई देनी है…। हमारे पास प्रकृति द्वारा उपहार में दी गई कुछ विशेष क्षमताएं हैं और इसलिए हमें विकास क्षेत्र की अपनी यात्रा के लिए सीमाएं क्यों निर्धारित करनी चाहिए।

नजरिया : मीडिया के प्राइम टाइम से फ्रंट बनना हो तो ठीक वरना मोदी वर्सेस कौन-आज भी यक्ष प्रश्न


2024 के आम चुनाव में भले ही I.N.D.I.A.  गठबंधन बनाकर विपक्षी दलों ने एन डी ए  पर प्रारंभिक बढ़त बनाने का ग़लतफ़हमी पाल लिया है लेकिन यह उन नेताओं को भी पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनितिक सूझबूझ इतनी कमजोर नहीं है कि वे आसानी से हार मान जायेंगे. अगर मोदी को हराना इतना आसान होता तो फिर विपक्ष को एक मंच पर आने की जरुरत क्यों पड़ती। 
एक बार फिर से 2024 के आम चुनाव को लेकर गहमा गहमी का दौर शुरू हो गया है। पी एम की दौर में नहीं होने का दंभ भरने वाले ढपोरशंखी नेताओं की दबी महत्वकांक्षा फिर से जागने लगी है। वैसे तो सदैव अपने साथ चापलूसों से घिरे रहने वाले इन नेताओं को अपना औकाद अच्छी तरह पता है लेकिन उन्हें आज भी यही लगता है कि पूर्व की  भांति आज भी वे किसी झटके से अब भी वह देवेगौड़ा या गुजराल के तरह प्रधान मंत्री की गद्दी प्राप्त कर लेंगे।

2024 वर्सेज 2014 खेला
ऐसे नेतागण आज भी यही मुगालता पालकर जी रहे हैं कि देश में गठबंधन की सरकार के दिन वापस आयेंगे। हालांकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सूझबूझ से विपक्षी नेता गण भी अच्छी तरह परिचित हैं और उन्हें भी यह मालूम है कि जिस सपने को पालकर वह 2024 में प्रधान मंत्री का ख्वाब पल रहे हैं, मोदी ने 2014 में ही उस ख्याल को जमींदोज कर दिया।

मिशन 272
मतलब साफ है कि मोदी ने मिशन 272 को ध्यान में रख कर चुनाव लडा था क्योंकि वह जानते थे कि सांप्रदायिक शक्तियों को बाहर करने के नाम पर सत्तालोभी गठबंधन बनेगा और इसलिए मोदी जी ने खुद के दाम पर बहुमत लाने के स्ट्रेटजी को आगे रखा।

गठबंधन राजनीति पर पूर्णविराम
गठबंधन की राजनीति की मजबूरी यहीं है कि एक निर्दलीय भी झारखंड जैसे राज्य का मुख्यमंत्री बन सकता है और देवेगौड़ा और गुजराल जैसे लोग देश का प्रधानमंत्री बन सकते हैं बावजूद इसके कि न तो वे प्रधानमंत्री पद की दौड़ में होते हैं और नहीं उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी होती है। मोदी युग ने गठबंधन बनाकर सत्ता सुख पाने वाले दिन को इतिहास बनाकर रख दिया है और यह बात प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी के साथ खड़ा होने वाले नेताओं को अवश्य हीं समझ लेनी चाहिए।

मोदी के सामने विपक्षी नेताओं का बौना कद 
विपक्षी पार्टियों के नेता भले ही चुनावीं रैली या उनके प्रवक्ता टेलीविजन के स्क्रीन पर गला फाड् कर मोदी के बड़े कद को झुठलाते रहें, लेकिन  सच तो यह है कि विपक्षी पार्टियों में कोई भी नेता मोदी को टक्कर देने के लिए काफी नहीं है. 

विकास पुरुष का दंभ भरने वाले विपक्षी नेताओं का कद कभी भी उतना बड़ा नही ही पाया जितने उनके चापलूस नेतागण उन्हें बताते हैं। सच  तो यह है कि मोदी की गिनती आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर  के नेताओं में शुमार हो चूका है और वह दुनिया की राजनीती में भी अपनी छाप छोड़ते नजर आते हैं. जाहिर है कि इसमें किसी प्रायोजित मीडिया की भूमिका  नहीं है  जैसा कि उनके आलोचक बताते हैं. 



नजरिया जीने का: एक प्रेम और कितने अफ़साने- पढ़ें प्रेम की भावना को व्यक्त करते इन नामचीन हस्तियों के कोट्स

Valentine  day Love quotes to express your feeling

प्रेम का जीवन में खास महत्त्व है और यह एक ऐसा फीलिंग है जिससे अनजान शायद की कोई व्यक्ति रहा हो...प्यार करने का कोई उम्र नहीं होता और शायद इसीलिए प्रेमी ह्रदय को हमेशा युवा और सदाबहार कहा जाता है. युवा दिलों के धड़कन को व्यक्त करने का मौका सभी की जीवन में आता है और इसके लिए यह जरुरी होता है कि हम दिलों में रुमानियत  और प्यार के भाव को भरने और उन संवेंदनशीलता  के साथ व्यक्त करने के लिए हमें उदारता होनी चाहिए.   तो फिर आप भी वक्त और अवसर की नजाकत को समझते हुए अपने प्रेमी या प्रेमिका को इस अवसर पर इन प्रेम की भावनाओं के साथ व्यक्त करें। 



तो प्रेमी दिलों के लिए अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए अपने भावनाओं को व्यक्त करने के लिए पेश है प्यार से भरे कोट्स जो आपके प्रेम के भावना को सीधे अपने पार्टनर के दिल में पहुंचाने का मौका प्रदान करेगा.. 
गगन पर दो सितारे: एक तुम हो,
धरा पर दो चरण हैं: एक तुम हो,
‘त्रिवेणी’ दो नदी हैं! एक तुम हो,
हिमालय दो शिखर है: एक तुम हो,
 -माखनलाल चतुर्वेदी


  1. प्रेम की शक्ति नफ़रत की ताक़त से हज़ारों गुना प्रभावशाली होती है। -अज्ञात
  2. संसार को प्रेम से अपने अधीन किया जा सकता है युद्ध से नहीं-हीगेल 
  3. प्रेम का नाता संसार के सभी संबंधो से पवित्र और श्रेष्ठ है। -प्रेमचंद
  4. जो सचमुच प्रेम करता है उस मनुष्य का ह्रदय धरती पर साक्षात स्वर्ग है। ईश्वर उस मनुष्य में बसता है क्योंकि ईश्वर प्रेम है। -लेमेन्नाइस
  5. जिस प्यार में पागलपन ना हो, वो प्यार प्यार नहीं है। -अज्ञात
  6. हमारे अन्तर में यदि प्रेम न जाग्रत हो, तो विश्व हमारे लिए कारागार ही है। -रविंद्रनाथ ठाकुर
  7. प्रेम में पवित्रता का वास होता है, वासना का नहीं/ प्रेम का अतिनिकृष्ट रूप वासना है. स्वामी अवधेशानंद 
  8. प्रेम के रस में डूबो तो ऐसे कि जब सुबह तुम जागो तो प्रेम का एक और दिन पा जाने का अहसान मानो। और फिर रात में जब तुम सोने जाओ तो तुम्हारे दिल में अपने प्रियतम के लिए प्रार्थना हो और होठों पर उसकी खुशी के लिए गीत। -ख़लील जिब्रान
  9. प्रेम के पथ पर कायर व्यक्ति नहीं चल सकते हैं  अज्ञात 
  10. पुरुषों का प्रेम आंखों से और महिलाओं का प्रेम कानों से शुरू होता है। -अज्ञात
  11. प्रेम और परमात्मा में कोई अंतर नहीं है- संतवाणी 
  12. प्रेम के स्पर्श से हर व्यक्ति कवि बन जाता है। -प्लेटो
  13. प्रेम असीम विश्वास है, असीम धैर्य है और असीम बल है। -प्रेमचंद
  14.  एक प्रेम से भरा हृदय सभी ज्ञान का प्रारंभ है। -थॉमस कार्लाइल

नजरिया जीने का: पॉजिटिव एप्रोच और डिसिप्लिन लाइफस्टाइल से पा सकते हैं डिप्रेशन से छुटकारा

 

Depression how to deal and avoid in life

शिवम द्वारा

नजरिया जीने का: डिप्रेशन और कुछ नहीं बल्कि मन की एक स्थिति है और इसे हमारे जीवन में टाला नहीं जा सकता है। इस तथ्य के बावजूद कि अवसाद की स्थिति से बचना थोड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन यह इतना भी मुशिकल नहीं है जिसे हम अपने खुद की सोच को बदलकर उसे हरा नहीं सकते । हाँ, इसके लिए हमें अपने मन में यह बात बैठानी होगी कि मानसिक या शारीरिक रूप से लड़कर ही किसी भी चीज को हराया जा सकता है।

डिप्रेशन से लड़ने के लिए मजबूत मानसिक शक्ति की जरूरत होती है। एक कहावत है जो इस प्रकार है, "अपने दुश्मन को पूरी तरह से हराने के लिए, आपको अपने दुश्मन के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए। अवसाद जीवन का एक चरण नहीं है, यह मन का एक चरण है जो केवल अधिक सोचने से आता है।"

यह हमारे मन से शुरू होता है और जिसके लिए हमें केवल अपने मन का उपयोग करने की आवश्यकता होती है, लेकिन हम इसमें अपने शरीर, जीवन और सब कुछ शामिल करते हैं। यह हमारे सोचने की गति को नि:संदेह नकारात्मक दिशा में बढ़ाने का काम करता है जिसका भविष्य और वर्तमान से कोई लेना-देना नहीं है।

जैसा कि वह जानता है कि एक बार जब हमने ऐसा करना शुरू कर दिया, तो हम अपने आप को समाप्त कर लेंगे। इसे हराने के लिए हमें अपने नित्य कर्म में लगना होगा, क्योंकि यही एकमात्र तरीका है जिससे हम अधिक सोचना बंद कर सकते हैं। हम किसी भी चीज के बारे में अनावश्यक रूप से सोचने लगते हैं जो हमें अवसाद की मानसिक जेल में ले जाती है।

आप जीवन के हर क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों के जीवन से गुजर सकते हैं जो अपने कारणों से निराशा की स्थिति में फंस गए हैं। कारण व्यक्तिगत, पेशेवर,  या अन्य हो सकते हैं लेकिन केवल एक चीज जो उस स्थिति से बाहर आने की जरूरत है वह है आपकी मानसिक स्थिति और सकारात्मक दृष्टिकोण तथा पॉजिटिव एप्रोच और डिसिप्लिन लाइफस्टाइल. 

वास्तव में, अवसाद किसी भी प्रकार के कारणों का परिणाम हो सकता है लेकिन अंतिम तथ्य यह है कि यह केवल एक दिमागी डिसऑर्डर की तरह है जो दिमाग से हीं  शुरू होता है और हमारे जीवन में गैर जरुरी और महत्वहीन मुद्दों को ज्यादा तवज्जो देता है।

जीवन में किसी भी फेज में अगर डिप्रेशन या चिंता की परेशानी अगर आपको लगती है तो इससे बचने के लिए सबसे पहले आपको खुद की देखभाल करने को महत्ता देनी चाहिए। इसके जरुरी है कि आप स्वस्थ और पौष्टिक खाना खायें और  खुद को शारीरिक रूप से सक्रिय रखने के साथ ही  भरपूर नींद लेने की कोशिश। अपने शौक पर ध्यान दें, जैसे संगीत, तैराकी, बागवानी या कोई अन्य गतिविधि जिसे आप पसंद करते हैं। अच्छी नींद आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए महत्वपूर्ण है और यह आपको ऐसी स्थिति से छुटकारा दिलाने में मदद करेगी।

प्रमुख विशेषज्ञों के अनुसार, मनोचिकित्सा व्यक्ति के लिए ऐसी स्थिति का इलाज करने का एक उपयुक्त तरीका है। अपने जीवन की अवसाद की स्थिति को नज़रअंदाज करना समझदारी नहीं होगी और आपको अपने मन में मोटिवेशनल  और सकारात्मक विचारों के बावजूद अपनी स्थिति और संबंधित मुद्दों के बारे में मानसिक हेल्थ प्रोफेशनल से बात करके ऐसी स्थिति से लड़ना चाहिए।

--------------

नोट: कृपया ध्यान दें कि लेख में उल्लिखित टिप्स/सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्यों के लिए हैं जो आपको उस मुद्दे के बारे में अपडेट रखने के लिए हैं जो आम लोगों से अपेक्षित है और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए/पालन नहीं करना चाहिए। हम अनुशंसा करते हैं और अनुरोध करते हैं कि यदि आपके पास विषय के संबंध में किसी भी चिकित्सा मामले के बारे में कोई विशिष्ट प्रश्न हैं तो हमेशा अपने चिकित्सक या पेशेवर स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से परामर्श करें।

नजरिया जीने का: इतिहास बनाने वाले हमारे बीच से ही होते हैं, फर्क तो बस जूनून का होता है

Inspiring Thoughts Importance of Passion in Life

नजरिया जीने का: इतिहास बनाने वाले लोगों की जीवनी को पढ़ते समय अक्सर हम सोचते हैं कि ऐसे लोग कुछ खास किस्म के होते हैं और वे इतिहास का निर्माण करने के लिए ही पैदा होते है। अगर आप बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं की शुरुआती दिनों के संघर्ष को पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा की लगभग सभी को अपना मुकाम हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था।

लेकिन क्या कभी आपने इस पर कभी गौर किया कि आज जो अपने क्षेत्र में सफलता का कीर्तिमान स्थापित करने वाले इन कलाकारों का वजूद भी हमारे और आपके बीच से रहा है।।सच तो यह है कि हम अपनी मानसिकता को इस तरह बनाकर जीने की आदत बना चुके हैं,  जहां हम अपने को स्टेज पर नही बल्कि दर्शक दीर्घा में बैठकर ताली बजाने वालों के बीच का बना लिया है।

किसी कवि ने कितना सुंदर चित्रण किया है...

"वह पथ क्या पथिक परीक्षा क्या

जिस पथ में बिखरे शूल न हो।

नाविक की धैर्य परीक्षा क्या 

यदि धाराएं प्रतिकूल न हो।।।"


सफलता का कीर्तिमान बनाने वालों और हमारे बीच अगर कुछ फर्क रहा तो वह सिर्फ जुनून का था जो उन्हें सफलता दिलाया और हम कुछ कर गुजरने के लिए सोचने का साहस तक नही उठा पाए।।।।

विश्वास कीजिए, अगर हम सभी ने भी जीवन के किसी भी मुकाम पर हार के दर को निकालने में सफलता प्राप्त कर लिया होता तो हमारे अंदर का जुनून भी आज हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचा दिया होता।।।

आहुति बाकी यज्ञ अधूरा

 अपनों के विघ्नों ने घेरा

 अंतिम जय का वज़्र बनाने-

नव दधीचि हड्डियां गलाएँ।

आओ फिर से दिया जलाएँ

-अटल बिहारी वाजपेयी


वो इसलिए सफल हुए क्योंकि उन्होंने सिर्फ सफलता को ध्यान में रखकर अपना प्रयास जारी रखा,लेकिन हम सफलता के बारे में नही बल्कि अपने असफलता का खौफ पर फोकस रखा।।।

सिर्फ जुनून का होना ही काफी नहीं है दोस्तों बल्कि जरुरी यह भी है कि हम सही दिशा और उचित अवसर पर इसे नई धार दें।।।

 दुनियाँ के दांव पेंच से रखना न वास्ता 

मंजिल तुम्हारी दूर है लंबा है रास्ता 

 भटका न दे कोई तुम्हें धोखे में डाल के

-प्रदीप 


सफलता अपनी कीमत तो मांगती है और यह भी एक अनिवार्य शर्त होती जिसे आपको अपने संघर्ष के दिनों का लेसन या सीख समझकर आत्मसात करनी होती है।।।

हवा के साथ नाव खेना कोई साहस कार्य नही इसमें कोई संदेह नहीं, याद तो उन्हे किया जाता है जो प्रतिकूल परिस्थितियों में सफलता की अलख जगाए रखते हैं। कहते है ना....

"जो कहे नही करता भी हो,

विश्वास उसी का होता है।

जो युग को कर्मठता से मोड़े

इतिहास उसी का होता है।।"

नजरिया जीने का: वास्तव में सफलता आपके प्रयासों को निरंतर जारी रखने के साहस का परिणाम है

Inspiring Thoughts: Success  is the result of  Consistent Efforts
नजरिया जीने का:  हमारे प्रयासों में आखिरकार सफलता कैसे और किस कीमत पर प्राप्त हो, यह एक ऐसा गूढ़ सवाल है जिसके लिए हम सभी उत्सुक होना स्वाभाविक है । सच तो यह है कि सफलता जिसे हम अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य मानकर अपना जीवन होम करते हैं उसके बारे में  विंस्टन  चर्चिल का कथन काफी उद्देश्यपूर्ण है- "सफलता अंतिम नहीं है, असफलता उतना घातक नहीं है सच तो यह है कि यह वास्तव में अपने प्रयासों को जारी रखने का साहस है।" 

हम अपने प्रयासों में दृढ़ता और सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की ललक रखें तो यह पाते हैं कि   सफलता का कोई रहस्य नहीं  है और   यह आपके तीन फैक्टर पर निर्भर करता है  जिनमे शामिल है  - आपकी तैयारी का परिणाम , कड़ी मेहनत और पूर्व  की असफलताओं से  मिली सीख । सफलता के रहस्य के बारे में किन हबर्ड का महत्वपूर्ण उद्धरण याद रखें... "There's no secret about success. Did you ever know a successful man who didn't tell you about it?"

बदल सकते हैं आपदा को अवसर में…जानें कैसे 

आपकी तैयारी का परिणाम 

हमेशा याद रखें. आपकी रणनीति और आपकी योजना का कार्यान्वयन हीं वह फैक्टर है जो आपकी सफलता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

"सफलता वहीं मिलती  है जहां तैयारी और अवसर मौजूद होते हैं।"- बॉबी 

 सफलता की प्राप्ति के लिए यह जरुरी है कि उपलब्ध संसाधनों के साथ उचित योजना और उनका पूर्ण कार्यान्वयन भी बहुत जरुरी है । यह गंभीरतापूर्ण तैयार किया गया स्ट्रेटेजी ही है जो आपकी मॉनिटरिंग , ट्रेनिंग , खामियों को खोजने और उन्हें दूर करने के लिए आपको अवसर उपलब्ध कराता है जो सफलता के लिए जरुरी फैक्टर है ।

लॉकडाउन और ऑनलाइन पढ़ाई: बच्चों से अधिक है पेरेंट्स की भूमिका, अपनाएँ ये टिप्स

"असफल होना कठिन तो  है, लेकिन इससे भी बदतर है कि कभी भी सफल होने की कोशिश न की जाए।" - थियोडोर रूजवेल्ट

समय सीमा प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत

याद रखें, सफलता  के लिए केवल योजना बनाना और उस पर अमल करना ही काफी नहीं है, बल्कि कठिन परिश्रम भी उतना ही जरुरी है। सफलता के लिए हमारे जीवन में  कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और इसके लिए यह जरुरी है कि हम जीवन में अपनी प्राथमिकताओं को एक बार फिर से मूल्याङ्कन करें और जरुरत पड़े तो  उन्हें फिर से निर्धारित करें ।

 हम पड़ाव को समझे मंज़िल

 लक्ष्य हुआ आंखों से ओझल

 वतर्मान के मोहजाल में-

आने वाला कल न भुलाएँ।

 आओ फिर से दिया जलाएँ।

-अटल बिहारी वाजपेयी


Inspiring Thoughts: साहस को अपनाएँ... सफलता की कहानी खुद लिखें...

“If A is a success in life, then A equals x plus y plus z. Work is x; y is play; and z is keeping your mouth shut”― Albert Einstein

आपको अपने जीवन में इस सोच को उतरने की कला सीखनी होगी की हमारे लक्ष्य और टारगेट को तय समय सीमा को पाना  ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि जीवन में सफलता के लिए डेडलाइन से ऊपर रखना आवश्यक है।

Inspiring Thoughts: हम काम की अधिकता से नहीं, उसे बोझ समझने से थकते हैं.. बदलें इस माइंडसेट को

"असफलता वह मसाला है जो सफलता को उसका स्वाद देती है।" - ट्रूमैन कैपोटे

हर सफल व्यक्ति के पीछे बहुत सारे असफल वर्ष होते हैं-बॉब ब्राउन

असफलता से सीख

"Success is no accident. It is hard work, perseverance, learning, studying, sacrifice and most of all, love of what you are doing or learning to do."Pele

कहने की जरूरत नहीं है कि यहां कोई भी परफेक्ट नहीं है और सीखने का नजरिया आपके जीवन का हिस्सा होना चाहिए। अपने भविष्य के लिए सकारात्मक बनने के लिए पहले की विफलताओं से जरुरी सीख  लेना अधिक  महत्वपूर्ण है।

गगन पर दो सितारे: एक तुम हो,

धरा पर दो चरण हैं: एक तुम हो,

‘त्रिवेणी’ दो नदी हैं! एक तुम हो,

हिमालय दो शिखर है: एक तुम हो,

 इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के

-माखनलाल चतुर्वेदी


"एक सच्चा दोस्त वह होता है जो आपकी असफलताओं को नज़रअंदाज़ करता है और आपकी सफलता को सहन करता है।" डग लार्सन

पूर्व में मिली असफलताओं से मिलने वाले शिक्षाएं  आपका मार्गदर्शन करेंगे और यह आपके भविष्य के सपनों के घर की ठोस नींव भी होगी।

"Success is the result of perfection, hard work, learning from failure, loyalty, and persistence."-Colin Powell

नजरिया जीने का: विश्वास के साथ टहलना, दिशाहीन होकर दौड़ने से ज्यादा प्रभावी, जाने कैसे

Inspiring Thoughts: Confident Walking is more Successful than Confused running
नजरिया जीने का: 
अपने आत्मविश्वास पर भरोसा करें जो आपके जीवन की परिस्थितियों को बदलने के लिए ज्यादा जरुरी है... जीवन के रास्ते में मिलने वाली असफलता के बारे में कभी चिंता न करें। अपने जीवन में बार-बार असफलता और बाधाओं के बावजूद, आश्वस्त रहें और अपनी नौका को ऐसे नाविक के रूप खेने की कोशिश करे  जिसे अपने हाथों और कंधे पर ज्यादा आत्मविश्वास है। 

जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो हमेशा उन नकारात्मक लोगों से मिलने से बचें जो आपको जीवन के सही तरीके से भटकाते हैं......  अपने जीवन में सभी बाधाओं के बावजूद, आत्मविश्वास से भरे रहे यही आत्मविश्वास और आपका संतुलित सोच आपको शांत रहना और हमारी रणनीति की आवश्यकता के अनुसार चुपचाप काम करना सिखाता है....अपने   जीवन में भ्रमित दौड़ने के बजाय आत्मविश्वास से चलने की कला सीखें। याद रखें, आत्मविश्वास से चलना भ्रमित दौड़ने से ज्यादा सफल है, किसी का अनुसरण न करें बल्कि सभी से सीखें। 

लॉकडाउन और ऑनलाइन पढ़ाई: बच्चों से अधिक है पेरेंट्स की भूमिका, अपनाएँ ये टिप्स

समय के साथ दौड़ या कोई अन्य मोर्चा हमारे जीवन में सफलता के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है ... याद रखें, आपकी रणनीति के अनुसार आत्मविश्वास से चलना आवश्यक है, न कि भ्रमित तरीके से दौड़ना जो आपकी सारी आशा और भविष्य को बर्बाद कर सकता है ...

बाधाएँ आती हैं आएँ

घिरें प्रलय की घोर घटाएँ,

पावों के नीचे अंगारे,

सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,

निज हाथों में हँसते-हँसते,

आग लगाकर जलना होगा।

क़दम मिलाकर चलना होगा।

-अटल बिहारी वाजपेयी


बदल सकते हैं आपदा को अवसर में…जानें कैसे 

जीवन में मिलने वाले असफलताएं आपको विचलित और दिशाहीन कर सकती हैं..पर वो क्षणिक हैं... आप अपने प्रोजेक्ट पर काम करते रहें... क्योंकि जरुरी यही है न कि असफलताओं से विचलित हो जाना... 

याद रखें... अवव्यस्थित होना और असमंजस का सामना होने सिर्फ आपके लिए समस्या पैदा करती है और या कभी भी आपको शांति नहीं देंगी.. 

Inspiring Thoughts: डिप्रेशन और फ़्रस्ट्रेशन पर काबू पाने के लिए पाएं नेगेटिव माइंडसेट से छुटकारा

आप अपनी महत्वाकांक्षा को प्राप्त करने के लिए सब कुछ करें जो आपकी पहुँच में हैं.... असफलता की कभी चिंता नहीं करें.... 


रुक क्यू जाता है मंजिल की तलाश में

तू एक बार ही सही सोच लिया कर

क्या है तेरी मंजिल ये पता कर

ये राह के मुशाफिर तू चला चल

-नरेंद्र वर्मा


नकारात्मक लोगों से मिलने से बचें क्योंकि ये आपके सफलता  के जूनून और  विश्वास को कुंठित करती है..... 

Inspiring Thoughts: साहस को अपनाएँ... सफलता की कहानी खुद लिखें...

गलतियों से डरो नहीं.... उससे सिखने की कोशिश करें क्योंकि वही  सबसे बड़ा शिक्षक  होती है... 

लेकिन याद रखें.. दूसरी की गलतियों से सीखना ज्यादा जरुरी है क्योकि कहा गया है कि अपनी गलतियों से सीखने के लिए उम्र कम पड़ जाएगी... 


 चलो अभीष्ट मार्ग में सहर्ष खेलते हुए¸

विपत्ति विप्र जो पड़ें उन्हें ढकेलते हुए।

 घटे न हेल मेल हाँ¸ बढ़े न भिन्नता कभी¸

अतर्क एक पंथ के सतर्क पंथ हों सभी।

 तभी समर्थ भाव है कि तारता हुआ तरे

वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे।।

-मैथिलीशरण गुप्त



नजरिया जीने का: बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई: बेहतर परिणाम के लिए अपनाएँ ये टिप्स

नजरिया जीने का: ऑनलाइन स्टडी आज की हकीकत बन चुकी है और हमारे बच्चों को  अपने पढ़ाई को जारी रखने के लिए ऑनलाइन स्टडी पर ध्यान देना  जरूरी है. वैसे तो ऑनलाइन स्टडी कोई  नया नहीं है लेकिन हमारे देश के सन्दर्भ में कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन को लेकर देश में स्कूली बच्चों को पढ़ाई के इस स्वरूप में खुद को ढालना जरुरी हो गया है. ऑनलाइन स्टडी के लिए सिर्फ बच्चों को उनके भरोसे छोड़ना उचित नहीं है. इसके लिए पेरेंट्स को भी समय निकालना जरुरी है ताकि प्रैक्टिकल और टेक्निकली रूप से वो बच्चों को ऑनलाइन स्टडी के डेवलपमेंट पर नजर रख सकें. 
लॉकडाउन और ऑनलाइन पढ़ाई: बच्चों से अधिक है पेरेंट्स की भूमिका, अपनाएँ ये टिप्स


ऑनलाइन पढ़ाई में स्कूलों बच्चों के अलावा उनके पेरेंट्स की भूमिका अधिक हो जाती है और यही वजह है कि बच्चों के साथ उनके माता-पिता की परेशानी  भी बढ़ गई है. यहाँ इस लेख के माध्यम से आप जान सकते हैं कि  ऑनलाइन पढ़ाई के इस स्वरुप में पेटेंट्स और बच्चों को किस प्रकार से सामंजस्य बैठा कर इससे निजात पाई जा सकती है-

स्कूल टीचर विभिन्न सब्जेक्ट्स के अलग-अलग टॉपिक्स पर मैटर भेजते हैं. उन टॉपिक्स के अंतर्गत चैप्टर से जुड़े बातों के अतिरिक्त उनपर आधारित एक्सरसाइज और उनसे जुड़े प्रश्न भी शामिल होते हैं. प्रति दिन सभी विषयों से सम्बंधित मैटर शिक्षकों द्वारा भेजे जाते हैं इसलिए यह जरुरी है कि एक पेरेंट्स के नाते आप उन चीजों पर विशेष ध्यान दें. 

असफलता के भय को समाप्त करने के लिए करें खुद के अंदर साहस का संचार

ऑनलाइन मोड पर आधारित शैक्षणिक व्यवस्था के लिए यह जरुरी है की टीचर द्वारा प्रति दिन भेजे  जा रहे चैप्टर और उससे सम्बंधित टॉपिक/मैटर का प्रतिदिन के हिसाब से शीट तैयार करें. 

सभी विषय और उससे सम्बंधित चैप्टर का शीट प्रतिदिन के हिसाब से बनाने का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि टीचर द्वारा भेजे गए सभी विषय और चैप्टर की एक लिस्ट आपके पास अपडेट हो जायेंगे बच्चों के ध्यान से कोई टॉपिक छूटेगा नहीं. 

इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा टीचर द्वारा भेजे गए सभी विषय और उसके चैप्टर पर आधारित टॉपिक की एक मास्टर लिस्ट आपके पास होती और आप पता कर सकते हैं कि किस टॉपिक से सम्बंधित विषय/क्वेश्चन/आंसर/एक्सरसाइज/सम्बंधित हेल्पफुल वीडियो लिंक/और एक्स्ट्रा मटेरियल पर अपडेट टीचर ने किस दिन को भेजे थे. 

आराम की तुम भूल-भुलैया में न भूलो 
सपनों के हिंडोलों में मगन हो के न झूलो 
अब वक़्त आ गया मेरे हंसते हुए फूलों 
उठो छलांग मार के आकाश को छू लो
तुम गाड़ दो गगन में तिरंगा उछाल के 
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
-प्रदीप


जाहिर है कि यह टॉपिक्स पर आधारित मास्टर शीट तैयार करने पेरेंट्स की जिम्मेदारी ज्यादा है क्योंकि बच्चों के माध्यम से कंटेंट और टॉपिक छूटने की सम्भावना रहेगी.