दिल्ली: मांगने वालों को ही मिलेगी बिजली पर सब्सिडी, जाने कैसे करें आवेदन


Know How To Apply For Electricity Subsidy In Delhi

दिल्ली में एक अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो आवेदन कर इसकी मांग करेंगे। दिल्ली सरकार ने दिल्लीवालों की मांग पर यह फैसला लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कुछ लोगों की मांग थी कि हम बिजली का बिल दे सकते हैं, तो हमें सब्सिडी दी क्यों जा रही है? हमें सब्सिडी लेने या छोड़ने का विकल्प दिया जाए।

 बिजली पर सब्सिडी के लिए आज से आवेदन चालू हो रहा है। आवेदन करने के लिए सभी उपभोक्ताओं के पास बिल के साथ एक फार्म भेजा जाएगा। इसके अलावा, 7011311111 नंबर पर मिस्ड कॉल कर या वाट्सएप पर Hi भेजकर भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं और उसे भर कर सब्सिडी की मांग कर सकते हैं। 

बिजली सब्सिडी के लिए इस तरह करें आवेदन

पहला तरीका

  • - दिल्ली सरकार बिजली के बिल के साथ आपके पास एक फार्म भेजेगी।
  • - आप उस फार्म को भर कर जहां बिजली का बिल जमा करते हैं, वहीं जमा कर दें। 

मन की बात 100वीं कड़ी: मिलिए इन हीरो से जिनका चर्चा प्रधानमंत्री ने किया ऐतिहासिक प्रस्तुति में

दूसरा तरीका

  • - दिल्ली सरकार ने 7011311111 नंबर जारी किया है।
  • - आप इस नंबर मिस्ड कॉल या फिर Hi लिखकर भेजें। 
  • - इसके तुरंत बाद एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक लिंक होगा। 
  • - उस लिंक पर क्लिक करने पर आपके वाट्सएप पर एक फार्म खुल जाएगा
  • - आप उस फार्म को भरकर भेज दें और आप सब्सिडी लेने की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
  • - जिनके मोबाइल नंबर बिजली के बिल के साथ पंजीकृत है, उनको दिल्ली सरकार भी मैसेज भेजेगी।
  • - आवेदन के तीन दिन बाद एसएमएस या ई-मेल से सूचना दी जाएगी कि आपकी सब्सिडी जारी है।

नजरिया जीने का: पढ़ें और भी...

रिश्ते खास हैं, इन्हे अंकुरित करें प्रेम से, जिंदा रखें संवाद से और दूर रखें गलतफहमियों से

इमोशनल हैं, तो कोई वादा नहीं करें और गुस्से में हों तो इरादा करने से परहेज करें

स्व-अनुशासन के महत्त्व को समझे और जीवन को बनाएं सार्थक 

रखें खुद पर भरोसा,आपकी जीत को कोई ताकत हार में नहीं बदल सकती

जाने क्या कहते हैं ये हस्तियां नागरिक विश्वास और समावेशी विकास के सन्दर्भ में


No comments:

Post a Comment