G-20 शिखर सम्मेलन में किन विदेशी मेहमानों को कौन सी खास तोहफा दी गई, मन की बात में किया खुलासा


प्रधान मंत्री मोदी ने हमेशा से  ‘Vocal for local’ के मंत्र को साथ लेकर चलने की बात किया है. इसी सिद्धांत को आगे बताते हुए भारत ने अभी कुछ दिनों पहले G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जब विश्व के कई नेताओं को उपहार देने की बात आई, भारतीय शिल्प, कला और परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश ने विदेशी मेहमानों को खास उपहार प्रदान किया था. ये उपहार न केवल भारतीय शिल्प और कला का सम्मान था बल्कि, हमारे कारीगरों की प्रतिभा को Global मंच मिले इसके लिए प्रधान मंत्री का प्रयास भी था. 

मन की बात कार्यक्रम के 128 संस्करण में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने   इसका खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व के कई नेताओं को दिए गए उपहार के अंतर्गत  ‘vocal for local’ का चर्चा किया. प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने  देशवासियों की ओर से विश्व के नेताओं को जो उपहार भेंट किए, उसमें इस भावना का विशेष ध्यान रखा गया।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को नटराज की कांस्य प्रतिमा

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को नटराज की कांस्य प्रतिमा भेंट की गई । ये तमिलनाडु के तंजावुर की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी चोल कालीन शिल्पकला का अद्भुत  उदाहरण है। 

कनाडा के प्रधानमंत्री को चांदी के अश्व की प्रतिकृति

कनाडा के प्रधानमंत्री को चांदी के अश्व की प्रतिकृति दी गई। यह राजस्थान के उदयपुर की बेहतरीन शिल्पकला को दर्शाती है।

 जापान के प्रधानमंत्री को चांदी की बुद्ध की प्रतिकृति

 जापान के प्रधानमंत्री को चांदी की बुद्ध की प्रतिकृति भेंट की गई। इसमें तेलंगाना और करीमनगर की प्रसिद्ध Silver Craft की बारीकी का पता चलता है।

 इटली की प्रधानमंत्री Silver mirror 

 इटली की प्रधानमंत्री को फूलों की आकृतियों वाला silver mirror उपहार में दिया। ये भी करीमनगर की ही पारंपरिक धातु शिल्पकला को प्रदर्शित करता है। 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को Brass उरली 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को Brass उरली भेंट की गई  ये केरला के मन्नार का एक उत्कृष्ट शिल्प है। 

उन्होंने बताया की इसके पीछे मुख्य  उद्देश्य था कि दुनिया भारतीय शिल्प, कला और परंपरा के बारे में जानें। और हमारे कारीगरों की प्रतिभा को Global मंच मिले।

No comments:

Post a Comment