Chhath Puja 2025: सूर्य उपासना की परंपरा और इसके चार दिवसीय अनुष्ठान

 Chhath Puja 2025: आज अर्थात अक्टूबर 25 से नहाय खाय के साथ ही आस्था के महापर्व छठ पूजा का आरम्भ हो गया . दरअसल, नहाय खाय उत्सव का पहला दिन होता है जब भक्त छठ पूजा करने के लिए पवित्र होने हेतु डुबकी लगाते हैं। आमतौर पर भक्त अपने घर के पास की नदी/तालाबों में डुबकी लगाना पसंद करते हैं।  वैसे तो छठ पूजा खास तौर पैर  उत्तर भारत और खासतौर से बिहार,यूपी,झारखंड में व्यापक पैमाने पर मनाया जाता है, लेकिन अब यह महज इन इलाके तक ही सीमित नहीं रहा गया है. चार चरणों में मनाया जाने वाले छठ पूजा का शुरुआत नहाय-खाय से शुरू होता है जो पारण अर्थात  भोर के अर्ध्य के साथ समापन होता है. आइये जानते हैं कि आस्था का महापर्व छठ कैसे और  किन तिथियों को इस साल मनाया जा रहा है. 

Chhath Puja Kharna Nahaaye Khaaye and other all Details

जैसा कि  आप जानते हैं कि  छठ पूजा का त्योहार नहाय-खाय से शुरू होता है. इस दिन व्रती नहाय खाय के साथ व्रत का आरंभ करती हैऔर खुद को  तथा व्रत को करने के लिए पूजा करने वाले कमरे को शुद्ध किया जाता है. 

 इसके साथ ही छठ पूजा कर आरम्भ जो जाता है जो अगले दिन यानि अगले चरण खरना में प्रवेश करता है. 

नहाय खाय- छठ पूजा की शुरुआत  नहाय खाय से होती है जो इस साल 25 अक्टूबर (शनिवार) 2025, को मनाई जाएगी.  इस दिन व्रती नहाय खाय के साथ व्रत का आरंभ करती है

खरना- खरना छठ पूजा का दूसरा चरण होता है जो नहाये खाय के बाद और संध्या अर्ध्य के ठीक पहले किया जाता है. पंचांग के अनुसार खरना कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होता है. 

 उगते सूर्य को अर्घ्य- इस दिन ही छठ पूजा होती है जो इस साल 27 अक्टूबर  2025 को मनाई जाएगी. संध्या अर्ध्य के लिए व्रती किसी पोखर, तालाब, नदी के किनारे घाट का निर्माण करते हैं और वही पर जाकर अपने पुरे परिवार के साथ शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. 

डूबते सूर्य को अर्घ्य- छठ पूजा का अंतिम चरण भोर का अर्ध्य होता है जो 28 अक्टूबर  2025 को मनाई जा रही है.  इस दिन सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया जाता है जइसे पारण भी कहा जाता है जिसके साथ ही छठ  व्रत को पूरा हो  जाता है. 

अस्वीकरण: कृपया ध्यान दें कि लेख में उल्लिखित टिप्स/सुझाव केवल सामान्य जानकारी है जो विभिन्न सामाजिक और धार्मिक आस्था पर आधारित हैं.ताकि आपको उस मुद्दे के बारे में अपडेट रखा जा सके जो कि आम लोगों से अपेक्षित है. आपसे निवेदन है कि कृपया इन सुझावो को  पेशेवर सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए तथा अगर आपके पास इन विषयों से सम्बंधित कोई विशिष्ट प्रश्न हैं तो हमेशा सम्बंधित एक्सपर्ट से अवश्य परामर्श करें।

No comments:

Post a Comment