जानें दिल्ली स्थित अज़ीमगंज सराय के बारें में जिसका सौंदर्यीकरण करवा रही है केजरीवाल सरकार

Five facts about Azimgang Sarai New Delhi

दिल्ली की ऐतिहासिक पहचान को बरक़रार रखने के क्रम में केजरीवाल सरकार दिल्ली में अपने अंतर्गत आने वाली ऐतिहासिक स्मारकों, इमारतों के संरक्षण व उनके पुर्नोद्धार का काम कर रही है| इसी क्रम में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ सुंदर नगर,निज़ामुद्दीन स्थित अजीमगंज सराय के पुर्नोद्धार के लिए किए जा रहे संरक्षण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की|  
अजीमगंज सराय:
अजीमगंज सराय 16वीं सदी का मुगल सराय था, जो मूल रूप से पुराना किला और हुमायूं के मकबरे के महत्वपूर्ण मुगल स्मारकों को जोड़ने वाले ग्रांड ट्रंक रोड पर खड़ा था। सरायों को 'कारवां सराय' के रूप में भी जाना जाता है, जो यात्रियों, व्यापारियों और शिल्पकारों के लिए सुविधाएं प्रदान करने के लिए व्यापार मार्गों के साथ बनाए गए थे। इसके विशाल आँगन के चारो ओर 108 मेहराबदार कमरे बने हुए है जो बेहद ख़राब हालत में है और दिल्ली सरकार द्वारा इसके संरक्षण का कार्य किया जा रहा है| 

कनेक्टिविटी के नुकसान और रखरखाव के अभाव के कारण अजीमगंज सराय में पिछले पचास सालों में स्थापत्य जैसे कक्षों, मेहराबों और चिनाई वाली दीवारों में बहुत नुकसान हुआ है। यह ऐतिहासिक महत्त्व की इमारत है ऐसे में केजरीवाल सरकार इसके संरक्षण कार्य में पारंपरिक सामग्रियों और शिल्प तकनीकों का उपयोग करवा रही है जिससे इसकी पुरानी स्थापत्य बरक़रार रहे| अजीमगंज सराय के संरक्षण का पूरा प्रोजेक्ट कामगारों के लिए प्रशिक्षण तथा बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर तैयार करेगा|

No comments:

Post a Comment