पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय सम्मेलन में दिल्ली में, जाने 20 14 से किन शहरों में ही हुई आयोजित

Conference of Director Generals/ Inspector Generals of Police Brief Facts

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 21-22 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा, नई दिल्ली में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन 2022 में शामिल होंगे। 20 से 22 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाला यह तीन दिवसीय सम्मेलन हाईब्रिड प्रारूप में होगा। 

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुखों सहित लगभग 100 आमंत्रित व्यक्ति इस सम्मेलन में भौतिक रूप से भाग लेंगे, जबकि शेष आमंत्रित व्यक्ति इस सम्मेलन में देश भर से वर्चुअल रूप से भाग लेंगे। 

प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 से ही पूरे देश में वार्षिक डीजीपी सम्मेलनों का आयोजन किए जाने को भी प्रोत्साहित किया है। 

पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन: Brief Facts

  1. यह सम्मेलन वर्ष 2014 में गुवाहाटी में; 
  2. वर्ष 2015 में धोरडो, कच्छ का रण में;
  3. वर्ष 2016 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में; 
  4. वर्ष 2017 में बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर में; 
  5. वर्ष 2018 में केवड़िया में; और 
  6. वर्ष 2019 में आईआईएसईआर, पुणे में और
  7.  वर्ष 2021 में पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित किया गया था।   

No comments:

Post a Comment