Idiom Catch 22: Meaning, Use and more

"Catch-22" अंग्रेजी का एक प्रसिद्ध मुहावरा है जिसका मतलब किसी ऐसी जटिल परिस्थिति से होता है जिसमें इंसान के लिए विपरित हालत से होता है. अक्सर ऐसा होता है जहां इंसान इस प्रकार के परिस्थितियों से घिर जाता है, जहां से निकलना मुश्किल होता है.

जहां तक इस शब्द के उत्पति का सवाल है, यह शब्द अमेरिकी लेखक Joseph Heller के प्रसिद्ध उपन्यास Catch-22 (1961) से आया है। ऐसा कहा जाता है कि इस किताब में सैनिकों की ऐसी हालत और परिस्थितियों का वर्णन किया गया है जिसमें वे युद्ध के हालात से ऊब चुके हैं और विराम चाहते हैं लेकिन उनके लिए छुटी का मिलना संभव नहीं हो पाता. जाहिर है, युद्ध की विभीषिका से थक कर वो घर तो जाना चाहते हैं लेकिन हालात उन्होंने इजाजत नहीं देतें है.

Example 

The present scenario is nothing but a Catch 22 situation for both ruling and opposition parties.

No comments:

Post a Comment