Gen Z कौन हैं? जानें इतिहास, भविष्य और कैसे अलग हैं और Gen Alpha, Gen Y के बारे में

Gen Z कौन हैं? जानें इतिहास, भविष्य और कैसे अलग हैं और Gen Alpha, Gen Y के बारे में

पिछले दिनों नेपाल में जिस प्रकार से रातों रात सत्ता का परिवर्तन हुआ और देखते हीं देखते प्रधान मंत्री और अन्य मंत्रियों को अपनी जान के लाले पड़ गए, पूरी दुनिया ने  देखा। कहने की जरूरत नहीं कि इस पुरे आंदोलन में एक नाम जिसका चर्चा हुआ वह है Gen Z. नेपाल में राजनीतिक हालात इतने भी बुरे नहीं थे कि देश को इतना बड़ा परिवर्तन देखना पड़ता. हालाँकि Gen Z कोई नया शब्द नहीं है जिससे हम सभी अननोन हैं, हाँ, इतना तो तय है कि नेपाल के सस्ता परिवर्तन के बाद Gen Z  के प्रति लोगों में खास आकर्षण बढ़ गई. तो आइये जानते हैं कि Gen Z कौन हैं जिन्होंने रातों रात एक शांतिप्रिय देश में क्रांति का सूत्रपात कर सत्ता परिवर्तन का माध्यम बन गए. 

 Gen Z   यानी Generation Z वे लोग हैं जो युवा हैं और अत्याधुनिक और इन्नोवेटिव आइडिया से युक्त हैं. हालाँकि इस सम्बन्ध के कोई ठोस नियम और पीरियड कहीं लिखित नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी  मान्यता है कि  Gen Z वह युवा हैं जिनका जन्म लगभग 1997 से 2012 के बीच हुआ है। यह पीढ़ी Millennials (1981-1996) के बाद आती है और Gen Alpha (2013 के बाद जन्मे बच्चे) से पहले की है। 

आप कह सकते हैं कि आज Gen Z वह पीढ़ी है जो कॉलेज, करियर और टेक्नोलॉजी की दौड़ में अत्याधुनिक इन्नोवेटिव आइडिया से युक्त हैं और न केवल अपने करियर बल्कि देश और समाज में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। Gen Z केवल एक पीढ़ी नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा है। इनकी सोच तेज़, इनकी लाइफस्टाइल डिजिटल और इनकी दुनिया ग्लोबल है। यही कारण है कि आने वाले समय में Gen Z समाज, टेक्नोलॉजी और इकॉनमी की असली ड्राइविंग फोर्स होगी।

Gen Z की सोच और जीवनशैली

जाहिर है कि आज का युवा वर्ग अपनी विशिष्ठ सोच और दिशा निर्धारण में ज्यादा एक्टिव है और इसके लिए इनके पास अत्याधुनिक संसाधन और टेक्नोलॉजी भी है. आखिर इन अत्याधुनिक जीवन शैली को प्रभावित करने वाले फैक्टर्स के बगैर अलग जनरेशन की कल्पना की भी कैसे जा सकती है.

टेक-सेवी (Tech-Savvy)

आज का जो Gen Z   यानी Generation Z है वह अत्याधुनिक मोबाइल फ़ोन, इंटरनेट,  टेबलेट और सबसे फ़ास्ट हथियार से लैश है. ये हर जानकारी Google, YouTube, Instagram, TikTok या ChatGPT से पाना पसंद करते हैं।  Gen Z इंटरनेट, स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के दौर में पैदा हुई है और आप अगर याद करें  नेपाल में आंदोलन का शुरुआत भी यहीं से  हुआ कि सरकार ने सोशल मीडिया चैनलों पर प्रतिबन्ध क्यों लगाईं?

फास्ट और अपडेटेड आइडिया से लैश 

नई चीजें जल्दी सीखना और ट्रेंड को  पकड़ना इनकी पहचान है और इनके पास इंतजार  के लिए वक्त नहीं है. यहाँ तक कि करियर सेटलमेंट के लिए भी Gen Z के पास जल्दी है और अभिव्यक्ति  की आजादी के लिए ये लोग फैशन, मीम्स, और डिजिटल इनोवेशन में सबसे आगे रहते हैं।

स्वतंत्र  और अलग सोच

Gen Z युवाओं को पुराणी और परंपरागत सोच और मान्यताओं से परहेज है और सच तो यह कि Gen Z पुराने ढर्रों को नहीं मानती और अपनी अलग और लीक से हटकर सोच के लिए जाने जाते हैं ।ये लोग फ्रीडम, फ्लेक्सिबल वर्क, और सेल्फ-एक्सप्रेशन को ज्यादा महत्व देते हैं।

हालाँकि यह भी सच  किऐसे लोग पर्यावरण, जेंडर इक्वालिटी, और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर सजग रहते हैं। और अक्सर इनकी सोच प्रैक्टिकल से ज्यादा वैचारिक और प्रगतिशील होती है।

पीढ़ियों की तुलना 

पीढ़ी जन्म वर्ष 2025 में उम्रपहचान 
Millennials (Gen Y)1981 – 199629 – 44 सालइंटरनेट की शुरुआत देखने वाली
Gen Z1997 – 201213 – 28 सालडिजिटल नेटिव्स
Gen Alpha2013 – आगे0 – 12 सालस्मार्ट डिवाइस के साथ जन्मे

No comments:

Post a Comment