शुभमन गिल: भारतीय क्रिकेट टीम मे नए विरासत, बनाए कई कीर्तिमान

most runs in a single test match, shubman gill total century

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और शुभमन गिल ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी खास परिचय कि मोहताज नहीं होती है और सफल लोग चीजों को बस अलग तरीके से करते हैं।  इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचते हुए गिल ने कप्तानी पाली खेलते हुए किसी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट मैचों में सर्वोच्च स्कोर को बनाकर ऐसा रिकार्ड बनाया है जिसे तोड़ना किसी भी कप्तान के लिए आसान नहीं होगा। Edgbaston टेस्ट (दूसरा टेस्ट), जुलाई 2025 में उसने पहली इनिंग में 269 और दूसरी इनिंग में 100* बनाकर इतिहास रच दिया।

 आज गिल भारतीय क्रिकेट टीम के एक उभरते हुए सितारे हैं और क्रिकेट के वह नए भविष्य भी है।  2023 में जबसे उन्हे उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया इसके बाद उन्होंने बतौर अपनी प्रातिभा को और निखारने मे सफलता पाई है। भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल ने 2019 में वनडे क्रिकेट मे पदार्पण किया था। 2020 में टेस्ट टीम मे शामिल किया गया और 2023 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया करने वाले गिल को "भारतीय क्रिकेट का राजकुमार" भी कहा जाता है. 


करियर-टू‑डेट आँकड़ों (जुलाई 5, 2025 तक) प

  • पूरा नाम: शुबमन सिंह गिल
  • जन्म: 8 सितंबर 1999, फिरोजपुर, पंजाब 
  • भूमिका: राइट‑हैंडेड बैट्समैन, आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए अहम
  • भारतीय टेस्ट कप्तान: मई 2025 में इंग्लैंड दौरे से
  • भारतीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन
  • सिर्फ दूसरे ही टेस्ट में गिल ने कप्तान के तौर पर 308* रन बनाए
  • गुजरात टाइटन्स के लिए अब तक 4 शतकीय पारियाँ और 74 छक्के ।
  •  शुभमन ने 387 गेंदों पर 269 रन बनाए, जिसमें 30 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.  
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान  
  • लीड्स टेस्ट मैच में शुभमन ने पहली पारी में 147 और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे. 
  • विदेशी धरती पर 250 से अधिक का स्कोर (भारतीय बैटर)
  • 309- वीरेंद्र सहवाग vs पाकिस्तान, मुल्तान, 2004
  • 270- राहुल द्रविड़ vs पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2004
  • 269-शुभमन vs इंग्लैंड एजबेस्टन 2025 

अंतरराष्ट्रीय करियर-टेस्ट

अंतरराष्ट्रीय करियर के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो उन्होंने 34 टेस्ट मैच खेल है जिसके 63 इनिंगस मे 42.4  के औसत से 2,417 रन बनाए हैं। इनमे 7 सेन्चरी और 08 हाफ सेन्चरी भी शामिल है। 

  •  मैच: 34, 
  • इनिंग्स: 63,
  • रन: 2,417, 
  • सेन्चरी : 7, 
  • पचास: 8, 
  • उच्चतम स्कोर: 269 

वनडे (ODI)

एक दिवसीय मैचों मे गिल ने कुल 55 मैच खेले हिन जिसमे 55 के औसत से  2,775  ठोके हैं। औरत उनका 59.04 और स्ट्रिक्ट रेट 99.57 है। 

Shubman Gill Total Centuries in ODI

शुबमन सिंह गिल  ने एकदिवसीय मैचों मे अभी तक कुल 8 सेन्चरी मार चुकेहैं। उन्होंने एक दिवसीय कुल 55 मैचों मे कुल 55 इनिंगस खेल कर 59.04 के औसत से रन बनाएं हैं। 


  • मैच: 55, 
  • इनिंग्स: 55,
  •  औसत: 59.04, 
  • SR: 99.57 
  • सेन्चरी : 8
  •  उच्चतम स्कोर: 208

 टी‑20 इंटरनेशनल 

 टी‑20 इंटरनेशनल मे भी सुभमन गिल ने कुल  21 खेलते हुए 21 इनिंगस मे  30.42 के औसत से 578 रन बनाए हैं। 

  • मैच: 21, 
  • इनिंग्स: 21,
  •  रन: 578, 
  • औसत: 30.42,
  •  SR: 139.28 
  • सेंचुरी : 1,
  • उच्चतम स्कोर: 126

54 वर्षों में किसी भारतीय का इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में 350+ रन का रिकॉर्ड भी उन्होंने ही बनाया ।


No comments:

Post a Comment