Showing posts with label Astrology Facts. Show all posts
Showing posts with label Astrology Facts. Show all posts

जाने कैसा होता है मूलांक 01 ( जन्म तिथि 01, 10, 19 ,28 ) वाले लोगों का व्यवहार, भविष्य और अन्य खूबियां

Numerology Prediction For Ruling Number 01

Numerology Prediction For Ruling Number 01
: अंक ज्योतिष या नुमेरोलॉजी के माध्यम से आप मूलांक और जन्म तिथि के अनुसार आप अपने जीवन से सम्बंधित विशेषताओं को जान सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने जीवन के सकारात्मक और नोकरात्मक पहलुओं को जानकर उन्हें सुधार सकते हैं। अंक ज्योतिष या नुमेरोलॉजी  के अनुसार मूलांक 01 के अंतर्गत  जिन अंग्रेजी  के तिथि को जन्मे लोग आते हैं उनमे शामिल है-  जन्म तिथि 01, 10, 19 ,28  को जन्मे लोग.  यहाँ यह ध्यान देने की बात है कि जन्म तिथि 01, 10, 19 और 28 वाले अंग्रेजी के सभी महीने को जन्म लेने वाले व्यक्तियों को मूलांक 01 के अंतर्गत रखा जाता है. मूलांक  01 अर्थात  01, 10, 19 और 28  को जन्म लेने वाले व्यक्तियों के व्यवहार, भविष्य, स्वास्थय, सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं सहित करिअर  और अन्य  खूबियां  जानते हैं विख्यात एस्ट्रोलॉजर कुंडली विशेषज्ञ हिमांशु  आर. शेखर द्वारा। 

मूलांक  01 ( जन्म तिथि 01, 10, 19 ,28 ) वाले लोग स्वाभिमानी होने के साथ ही  महत्वकांछी और  अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए दृढ इच्छा शक्ति वाले होते हैं. ऐसे लोग निर्णय लेने में अपनी स्पष्टता के लिए जाने जाते हैं और असमंजस के स्थिति में शायद ही कभी होते हैं. वे अपने किसी भी कार्य को करने के पहले प्रॉपर प्लानिंग करके ही आगे बढ़ते हैं और अपने कामों में हस्तक्षेप बिलकुल पसंद नहीं करते.         

नेतृत्व करने की क्षमता 

मूलांक  01 ( जन्म तिथि 01, 10, 19 ,28 ) वाले लोग जन्म से ही नेतृत्व करने की क्षमता से भरे होते हैं. ऐसे लोग अपने कार्यों में हस्तक्षेप पसंद नहीं करते और वे चीजों को उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए जी जान से लगना पसंद करते हैं. ऐसे लोग प्लानर होने के साथ ही स्ट्रेटेजी बनाकर अपने प्रोजेक्ट पर इम्प्लीमेंट करना चाहते हैं.ऐसे लोगों के नेतृत्व करने की विलक्षण क्षमता का लोहा न केवल इनके परिवार के लोग बल्कि इनके दोस्त और परिचित भी मानते हैं और अक्सर इनके इस गुण का लाभ उठाते हैं. 

जीवन में अनुशासन सर्वोपरि 

मूलांक  01 ( जन्म तिथि 01, 10, 19 ,28 ) वाले लोग अपने जीवन में अनुशासन को काफी महत्व देते हैं. जीवन में लक्ष्य के निर्धारण से लेकर उसको पूरा करने की कयावद में हर जगह आपके  अनुशासन का नियंत्रण रहता है. जीवन में अस्त व्यस्त व्यवहार, आचरण, जीवन शैली आदि से आपको सख्त  नफरत करते हैं. अनुशासन का आपके जीवन में कितना महत्व है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि  आप पर नकारात्मक और निराशावादी लोगों और ख्यालों या विचारधारा के लोगों से आप अविलम्ब किनारा कर लेते हैं. 

प्रभावशाली व्यक्तित्व के मालिक 

मूलांक  01 ( जन्म तिथि 01, 10, 19 ,28 ) वाले व्यक्ति प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं।  स्वाभिमानी और महत्वकांक्षी और परिश्रमी होने के कारण ऐसे लोग अपने व्यक्तित्व से दूसरों को प्रभावित  कर पाने में पूर्ण सफल होते हैं. जीवन में कठिन परिस्थितियों में भी आप हार नहीं मानते हैं और उम्मीद का दामन नहीं छोड़ते और ऐसे इसलिए क्योंकि आपका व्यक्तित्व मिस्टर कूल की तरह का है जहाँ विपरीत परिस्थितियों में आप और  एकाग्रचित हो जाते हैं और अपना आपा नहीं खोते हैं. इच्छा शक्ति और साहसी  होने के कारन ऐसे लोग आसानी से  हिम्मत नहीं हारते हैं. 

उत्तम वक्ता और कानून का सम्मान करने वाले

 मूलांक  01 ( जन्म तिथि 01, 10, 19 ,28 ) वाले व्यक्तियों की खासियत होती है कि  वे कुशल वक्ता होते हैं और अपनी गंभीर बातों से सामने वाले पर अपनी छाप छोड़ने में सफल होते हैं. ऐसे लोग नियमों और कानून के  प्रति अपना सम्मान  प्रकट करते हैं और कुशल वक्ता होने के कारण अक्सर वकालत की पेशा को अपनाते हैं. 

Astrology Facts: 1 अक्टूबर को अगर हुआ है जन्म तो जानें महत्वपूर्ण विशेषताएं, पॉजिटिव/नेगेटिव बातें और भी बहुत कुछ

Astrology Facts Predictions 1 October Birthday

Astrology Facts in Brief: अक्टूबर 1 को जन्म लेने वाले व्यक्तियों की सबसे बड़ी खासियत होती है कि वह महत्वाकांक्षी होने के साथ ही खुद पर अधिक भरोसा करते हैं. दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि वे  परफेक्शनिस्ट प्रवृत्ति के होते हैं. जीवन में मिलने वाले किसी भी समस्या या परेशानी फिर चाहे वह पर्सनल हो या प्रोफेशनल या फेमिलिअर, वे इनसे अपनी विवेक और सामर्थ्य के अनुसार सुलझाना पसंद करते हैं.  अपनी शर्तों पर काम करने उनका पसंद होता है और इंटरफेयर शायद ही वे पसंद करते हैं. सामान्यता: 1 अक्टूबर को जन्म लेने वाले व्यक्ति जीवन में काफी उन्नति करते हैं लेकिन समस्याओं से उनका संघर्ष हमेशा चलते रहता है. आइये जानते हैं 01 अक्टूबर को पैदा हुए लोगों की क्या होता है विशेषता, स्वाभाव, उनकी  पसंद/ नापसंद विख्यात एस्ट्रोलॉजर और कुंडली विशेषज्ञ हिमांशु  रंजन शेखर से. 

महत्वाकांक्षी प्रवृति 

अक्टूबर 1 को जन्म लेने वाले व्यक्ति अपने जीवन में काफी महत्वाकांक्षी होते हैं और वह किसी भी क्षेत्र में हमेशा नंबर 1 पर रहना चाहते हैं. हालाँकि इसके लिए वे प्रयास भी करते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि इसके लिए उन्हें बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे लोग अपने जीवन में कभी हार मानना नहीं सीखते है और न ही वे कभी जीवन में सिद्धांतों से समझौता करना पसंद करते हैं. वह जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं इसके लिए स्टेमिना और कंसंट्रेशन को वह हमेशा खुद के इच्छाशक्ति के बल पर प्राप्त करते हैं

परफेक्शनिस्ट प्रवृत्ति

अक्टूबर 1 को जन्म लेने वाले व्यक्तियों की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि वे परफेक्शनिस्ट होते हैं और अपने काम को अलग और विशेष अंदाज में करना चाहते हैं. खुद पर और अपने स्किल पर उनका भरोसा काफी अधिक होता है और इस कारण से अपने घर या ऑफिस कहीं भी वे चीजों को अपने विवेक और सूझबूझ से करना पसंद करते हैं.

अनुभव को प्राथमिकता 

अक्टूबर 1 को जन्म लेने वाले व्यक्तियों की सबसे बड़ी विशेषता होती हैं कि वह अपने स्कूल या कॉलेज या प्राप्त ज्ञान से अधिक अपने अनुभव को प्राथमिकता देते हैं. उनके लिए किताबी ज्ञान से अधिक जीवन से मिलने वाले अनुभव से वे ज्यादा सीखते हैं. उनके लिए महापुरुषों की उक्तियों से भी सीखने में कोई परेशानी नहीं होती क्योंकि उनके लिए उक्त उक्तियों उनके अनुभव का निचोड़ होता है. सिर्फ किताबी ज्ञान मसलन सैद्धांतिक बाते या स्कूल कॉलेज में बताई गई बाते उन्हें अधिक प्रभवित नहीं करती है. ऐसे लोग अपने जीवन में संघर्ष के बाद ही उन्नति करते हैं और जाहिर है संघर्ष के दौरान मिलने वाला अनुभव उनके जीवन के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। 

संघर्ष के बाद उन्नति 

 अक्टूबर 1 को जन्म लेने वाले व्यक्तियों की सबसे बड़ा मुश्किलें होती है कि वह जीवन में सफलता तो पाते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष और कीमत चुकानी होती है. सामान्यता जीवन के आरंभ में ऐसे लोगों को काफी संघर्ष करनी पड़ती है लेकिन सबसे बड़ी बात यह होती है कि वे एक न एक दिन सफलता जरुर पाते हैं. हां इसके लिए थोड़ा उन्हें मानसिक परेशानी या मेंटल स्ट्रेस की परेशानियों से गुजरना होता है लेकिन वह जल्दी हिम्मत नहीं हारते हैं

========

अस्वीकरण: कृपया ध्यान दें कि लेख में उल्लिखित टिप्स/सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं ताकि आपको उस मुद्दे के बारे में अपडेट रखा जा सके जो आम लोगों से अपेक्षित है. आपसे निवेदन है कि कृपया इन सुझावो को  पेशेवर ज्योतिषीय सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए तथा अगर आपके पास इन विषयों से सम्बंधित कोई विशिष्ट प्रश्न हैं तो हमेशा अपने ज्योतिषी या पेशेवर ज्योतिष/कुंडली सुझाव प्रदाता से अवश्य परामर्श करें।


Born in March- परिवार के प्रति गहरा लगाव, आशावादी, इतिहास और गुप्त विषय में रुचि


हिमांशु रंजन शेखर (ज्योतिष,कुंडली विशेषज) 

मार्च में जन्म लेने वाले व्यक्तियों की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि ऐसे लोग जीवन में कठिन परिस्थितियों को संभालने में सक्षम रहते हैं हालांकि ऐसा व्यक्तित्व एक ही शरीर के अंदर  दोहरा चरित्र को भी प्रदर्शित करता है। मार्च के महीने में पैदा हुए लोग आमतौर पर उत्कृष्ट दृष्टि, कलात्मक कौशल और स्वभाव से चिंतित और उदार होते हैं। ऐसे लोगों का जीवन डैफोडील्स की खिलखिलाती पंखुड़ियों की तरह रहता है जो उसी महीने यानी मार्च को खिलने के लिए प्रदर्शित करता है। मार्च के महीने में जन्म लेने वाले बच्चों का अपने परिवार के प्रति गहरा लगाव होता है और वे स्वभाव से प्रेरक बने रहते हैं।  इन लोगों में विशेष विशेषताएं होती हैं जो उनका मार्गदर्शन करती हैं और उन्हें उनके चरित्र और व्यक्तित्व में कुछ खास बनाती हैं जो उन्हें बाकी भीड़ से अलग करती हैं। .

सकारात्मकता और अन्य विशेष गुण होने के कारण, ऐसे लोगों में विश्वसनीयता होती है और प्रामाणिकता उनका प्लस पॉइंट है. मार्च में जन्मे लोग आमतौर पर प्यार और रिश्ते के मामले में अपने पार्टनर के प्रति बहुत प्रतिबद्ध और वास्तविक हो जाते हैं। मार्च में जन्में लोगों के लिए ये हैं सबसे अच्छे लक्षण...

अत्यधिक आशावादी

मार्च के महीने में जन्म लेने वाले लोग अपने जीवन में अत्यधिक आशावादी रहते हैं और किसी भी इच्छा या लक्ष्य को पाने की उम्मीद आसानी से नहीं छोड़ते हैं। यहां तक ​​कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने प्रयासों को जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी।  वे मौजूदा परिस्थितियों के खिलाफ विद्रोह करने से नहीं हिचकिचाते यदि वे मानते हैं कि यह बेकार है और तार्किक नहीं है। लेकिन ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी किसी भी लक्ष्य के लिए आसानी से और अचानक से उम्मीद नहीं छोड़ते।

समाज और सामाजिक मूल्यों के लिए महान सम्मान

मार्च में जन्मे लोग सामाजिक मूल्यों और संस्कृति के प्रति बहुत सम्मान और सम्मान प्रदर्शित करते हैं। वे कला, संस्कृति और अपने आसपास प्रचलित सभी परंपराओं का सम्मान करते हैं। वे नियम और कानून का भी सम्मान करते हैं और हमेशा सामाजिक रूप से स्वीकार्य तरीके से काम करते हैं।

परिवार के प्रति गहरा लगाव

मार्च में जन्में जातकों का अपने परिवार के प्रति गहरा लगाव होता है और वे परिवार के केंद्र बन जाते हैं। परिवार में कई विरोधाभासों और अलग-अलग विचारों के बावजूद, वे अपने जादुई और अनोखे व्यक्तित्व से परिवार पर राज करते हैं। ऐसे व्यक्ति कभी भी जल्दबाजी या जल्दी में अपनी बात नहीं रखते। वे अपनी बात रखने से पहले किसी भी चर्चा में परिवार के अन्य सदस्यों या अन्य व्यक्तियों की बात सुनते हैं।

इतिहास और गुप्त विषय में रुचि

मार्च के महीने में पैदा हुए व्यक्तियों ने इतिहास और ऐतिहासिक सभ्यता में गहरी रुचि दिखाई। उन्हें गूढ़ विज्ञान के बारे में पढ़ने और अध्ययन करने में रुचि है। ज्योतिष, अंकशास्त्र और प्राचीन इतिहास विषयों सहित गुप्त विज्ञान उन्हें आकर्षित करता है और वे ऐसे विषयों में करियर के रूप में चुन सकते हैं।

कम प्रयासों के वावजूद उच्च स्वप्न

ऐसे व्यक्ति बड़े सपनों के साथ जीते हैं और आम तौर पर वे वही हासिल करते हैं। हालांकि, वे अपने सपनों के लिए अपने प्रयासों में अनिच्छा की प्रकृति से पीड़ित हैं। वे किसी भी लक्ष्य को तभी प्राप्त कर सकते हैं जब वे अपने प्रयासों से अपनी प्रतिबद्धता दिखाएं। ऐसे व्यक्ति शारीरिक फिटनेस के बजाय अधिक मानसिक मुद्दों को झेलते हैं। वे हमेशा अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं होने की प्रकृति को प्रदर्शित करते हैं जो उनके प्रयासों में बाधा डालते हैं। यदि ऐसे व्यक्ति अपने इस तरह के नकारात्मक स्वभाव को नियंत्रित करने में सफल हो जाते हैं, तो वे अपने जीवन में हर कठिन लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।